जय महल पैलेस में आयोजित फैशन शो के रैंप वॉक में मॉडल ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट को प्रजेंट किया। जयपुर. मॉकटेल आउटफिट्स के साथ डिजाइनर कॉन्सेप्ट नजर आए। मौका था रविवार को होटल जय महल पैलेस में आयोजित फैशन शो का, जहां रैंप वॉक में मॉडल ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट को प्रजेंट किया। वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ मॉडल्स ने फैशन शो में चार चांद लगाए। फैशन डिजाइनर रोहित कामरा, जूल री डिजाइनर सुनीता शेखावत, तृप्ति पांडे समेत शहर के कई जाने-माने चेहरों ने अपनी अपीरियंस से शो को खास बनाया।