जयपुर में याहावी आइकंस भुवन बम आज एंटरटेनमेंट पैराडाइज में परफॉर्म करेंगे। जयपुर। जयपुर में याहावी आइकंस भुवन बम आज एंटरटेनमेंट पैराडाइज में परफॉर्म करेंगे। इस कार्यक्रम में भुवन पहली बार जयपुर में परफॉर्म करेंगे। यह कार्यक्रम 11 शहरों में रखा गया है। भुवन न केवल यूट्यूबर हैं बल्कि सिंगर, कॉमेडियन, कंपोजर और मोटिवेटर भी हैं। -भुवन कहते हैं कि जब 6 क्लास में था तो एक ही बात सोचा करता था कि स्टेज शो करूंगा और अपने नाम से टिकिट बिकें। उसी सपने को पूरा करने के लिए हमने यह 11 शहरों का टूर प्लान किया है। - जो यूट्यूब पर मेरे वीडियोज देख चुके हैं वे मेरी परफॉर्मेंस को ज्यादा कनेक्ट कर पाएंगे। इसमें म्यूजिक, इंटरेक्शन और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। - बीबी की वाइन से पहले मैं म्यूजिक परफॉर्मेंस दे चुका हूं क्योंकि मेरा बैकग्राउंड म्यूजिक का रह चुका है। - इस तरह की परफॉर्मेंस पहली बार दे रहा हूं। हर कलाकार की इच्छा होती है कि वो जो कर रहा है वो सीधे लोगों से भी जुड़े। - लाइव फैन से इंटरेक्ट करने का अनुभव अलग होता है।